बलिया : बांसडीह सरकारी अस्पताल में धड़ल्ले से लिखी जा रही है बाहर की दवाएं,चिकित्सकों को नहीं है तीसरी आंख का डर - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह सरकारी अस्पताल में धड़ल्ले से लिखी जा रही है बाहर की दवाएं,चिकित्सकों को नहीं है तीसरी आंख का डर

     

    फ़ोटो - बाहर की दवा को चिकित्सक से समझते मरीज

    • ओपीडी परिसर में लगा है सीसीटीवी,चिकित्सकों को नहीं है तीसरी आंख का डर
    • बीते सोमवार को भी हुई थी अधीक्षक से शिकायत,नहीं लिया कोई एक्शन


    बांसडीह (बलिया)। स्थानीय सीएचसी पर चिकित्सकों द्वारा बाहर को दवाएं धड़ल्ले से लिखी जा रही है। बांसडीह सीएचसी का ओपीडी सीसीटीवी सर्विलांस में होने के बावजूद चिकित्सकों में तीसरी आंख का भी कोई डर नहीं है। शासन द्वारा सरकारी अस्पताल में बाहर की दवाओं को लिखने पर स्पष्ट रूप रोक का निर्देश है। सीएचसी पर 96 किस्म की दवाओं की उपलब्धता का दावा है बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह में चिकित्सकों द्वारा धड़ल्ले से गरीब मरीजों को हजारों रुपये की बाहरी दवाओं व जांच लिखी जा रही है। सीएचसी पर बाहरी दवाएं लाने का एक वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    वीडियो - सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो👇


    जिसमें मरीज के द्वारा बाहर से दवाएं खरीद कर लाने के बाद अस्पताल में लिखने वाले डॉक्टर से इसकी पुष्टि कराई जा रही है कि सभी दवाएं वहीं तो हैं जो पर्ची में लिखी गई हैं। ऐसा नही है कि यह समस्या नई है कुछ दिन पूर्व भी बाहर की दवा लिखने की बात पर कस्बे के एक मरीज ने सीएचसी के अधीक्षक से बीते सोमवार को इसकी शिकायत की थी। साथ ही अधीक्षक को अस्पताल के डॉक्टर द्वारा लिखी हुई पर्ची भी दी थी। 

    वीडियो - सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो👇


    इस शिकायत को लेकर अधीक्षक द्वारा जांच करने का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय होने का बाद भी सीएचसी अधीक्षक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से सीएचसी के जिम्मेदारों को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। ऐसे में सोमवार को एक मरीज का वीडियो वायरल हुआ जिसमें मरीज बाहर से दवाओं को लेकर अस्पताल में दिखाकर उनकी तस्दीक करवा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से कुछ नवागत चिकित्सकों द्वारा धड़ल्ले से बाहर की कमीशन वाली दवाएं लिखी जा रहीं हैं। साथ ही मरीजों की आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना एक मरीज को 15 सौ से दो हजार तक कि दवाएं लिख दी जा रही हैं। जिससे उनका आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है। 

     डॉ नितिन कुमार सिंह(चिकित्सा अधीक्षक) सीएचसी बांसडीह 

     प्रकरण संज्ञान में है,पर्ची की जांच की जा रही है। अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। जिस भी चिकित्सक द्वारा बाहर की दवाएं लिखीं गई हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

     डॉ नितिन कुमार सिंह(चिकित्सा अधीक्षक) सीएचसी बांसडीह