Breaking News : PM मोदी की मां हीरा बा का निधन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Breaking News : PM मोदी की मां हीरा बा का निधन


     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार की तड़के निधन हो गया।हीरा बा 100वर्ष की थी,उन्‍हें तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी बीमार मां से मिलने भी अस्पताल पहुंचे थे। हालांक‍ि तबीयत ठीक होने के बाद वे देर शाम द‍िल्‍ली रवाना हो गए थे।

    पीएम मोदी ने ट्वीट करके किया याद 



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

    - अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी 7:48am