बलिया :पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर बहन ने भाई पर कराया FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर बहन ने भाई पर कराया FIR



     सहतवार,बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया में पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर मारपीट में महिला ने अपने भाई समेत तीन के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। 

    पीड़िता सीमा तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता ने उन्हें उनके पति के मृत्योपरांत जीवन यापन के लिये एक मकान रजिस्ट्री कर दिया है। जिसे लेकर उनका भाई राजेश पांडे उन्हें अक्सर मारता पीटता रहता है। बीते दिनों इसी विवाद को लेकर राजेश पांडे , विमलेश पांडे व प्रिया पांडे ने उसे घर मे पकड़कर बुरी तरह मारा पीटा और उनकी पिटाई से वह बेहोश हो गयी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया और उनका इलाज कराया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।