बलिया : अवैध धन उगाही में फंसे दो सिपाही, SP ने किया निलम्बित,पीड़ित की तहरीर पर हुई FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : अवैध धन उगाही में फंसे दो सिपाही, SP ने किया निलम्बित,पीड़ित की तहरीर पर हुई FIR

     


    बलिया।जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार की मंशा के अनुरूप ही बलिया पुलिस भ्रष्टाचार पर लगातार हमलावर है,SP बलिया विक्रांत वीर द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय कर्मियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

    ताजा मामला नरही थाने से जुड़ा है

    नरही थाने के दो सिपाहियों द्वारा किसान से डरा धमाकर अवैध धन उगाही के मामले में शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित वही इस मामले पीड़ित से प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित कर दिया गया।


    पुलिस के सोसल मीडिया सेल की जानकारी के अनुसार थाना नरही जनपद बलिया  श्री रुदल यादव पुत्र श्री हरेन्द्र यादव निवासी भरौली थाना नरही बलिया के निवासी हैं । उनके द्वारा यह आरोप लगाया गया है की थाना नरही पर कार्यरत 02 कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द के द्वारा दिनांक 25.11.2024 को रुदल यादव जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो उनको उठाकर  थाना पर ले आए जहाँ पर बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी।

    इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जांच कराई गयी । जाँच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी, इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर दोनों आरक्षियों पीएनओ 212090543 का0 कौशल पासवान व पीएनओ 182093744 का0 श्रषिलाल बिन्द को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जा रहा है। व श्री रुदल यादव से प्राप्त तहरीर पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत  किया जा रहा है व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


    इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर की वीडियो बाइट।👇👇