बलिया :पूर्व जिला पंचायत सदस्य को मातृ शोक
फ़ाइल फोटो - लालमुनि देवी
बांसडीह (बलिया)। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाचार पत्र अभिकर्ता वीरेंद्र वर्मा की माता 80 वर्षीय लालमुनि देवी की शनिवार रात मउ जनपद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
उन्हें बीते चार दिन पूर्व ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत हुई थी।जिसके बाद उनका मउ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। घटना की सूचना पाकर उनके पैतृक आवास मझुई (मझोस खुर्द) में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वर्मा परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने पंहुचे। शोक में संवेदना में कस्बे के सभी दवा की दुकान बंद रही।रविवार सुबह महावीर घाट के गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रामकुमार वर्मा उर्फ सिकंदर द्वारा दी गयी। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शवयात्रा में शामिल रहे।