बलिया : नववर्ष पर हुए दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने को न्यायालय किया पेश,सी जे एम ने पूछताछ के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जेल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : नववर्ष पर हुए दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने को न्यायालय किया पेश,सी जे एम ने पूछताछ के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जेल

     

    बलिया। नववर्ष के पहले दिन बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र बीयर की दुकान के पास हुए दो युवकों निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया था। बाद में पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह के निर्देशन में हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

    ज्ञात हो कि गोलू वर्मा एवं प्रशांत नामक युवक को बादमाशों द्वारा टांगी एवं दाव से काट काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसमें सिकंदरपुर गांव की जनता द्वारा रोड जाम एवं आरोपितों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी उग्र थे, जिसमें ईट पत्थर भी चले थे और पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ा था। अगले दिन दोनों का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा कराया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से एस ओ जी टीम एवं नरही थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से नरायनपुर गांव के आरोपी शिवम राय पुत्र उमेश राय को गिरफ्तार कर गत दिन देर शाम को सी जे एम पराग यादव के कोर्ट में पेश किया गया। जहां सी जे एम ने आरोपी से पूछताछ के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में चौदह दिनों के रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दी है।