बलिया : घर से दौड़ने निकला किशोर लापता - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : घर से दौड़ने निकला किशोर लापता

     

    बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के हरदतपुर गांव के जानकीछपरा निवासी 14 वर्षीय प्रिंस कुमार गुरूवार की सुबह गांव से लापता हो गया है।
    इस सम्बन्ध में लापता किशोर के भाई दिनेश साहनी ने बताया हैं कि मेरा भाई प्रिंस प्रतिदिन की तरह सुबह साढ़े चार बजे गांव के रोड पर दौड़ने के लिए गया था लेकिन वापस घर नही लौटा हैं।अपने स्तर से रिश्तेदारों सहित अन्य स्थानों पर खोजबीन किया गया लेकिन मेरे भाई का कही भी पता नहीं चल पाया है। कोतवाली पुलिस द्वारा इस प्रकरण में दिनेश की तहरीर पर प्रिंस की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।