बलिया : केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबो का आरक्षण खत्म करने पर है आमादा- रामगोविन्द चौधरी
बाँसडीह,बलिया। विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवो में समाजवादी पार्टी की पीडीए चर्चा बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने साहोडीह,बड्सरी,बघौता नरायनपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबो का आरक्षण खत्म करने पर आमादा है। ये दोनों सरकारे गरीबो के साथ अन्याय करना चाहती हैं।सरकारी नौकरियों से आरक्षण समाप्त करना चाहती हैं। इस सरकार को गरीबो से कोई लेना देना नही है।संविधान से खिलवाड़ करना इनकी आदत बन चुकी हैं।
डॉ भीमराव अम्बेडकर,महात्मा गांधी,जेपी,लोहिया,चंद्रशेखर, और मुलायम सिंह यादव, के रास्ते पर चलकर इस प्रदेश के राष्ट्रीय नायक पूर्व मुख्यमंत्री एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।
दलित ,पिछडा, आदिवासी ,अल्पसंख्यकों,के साथ सभी बहुजनों और हर जात धर्म वर्ग को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं।सरकार में पिछड़ा वर्ग की भागीदारी निभा रहे तीनो सहयोगी पार्टियां भासपा,अपना दल,निषाद पार्टी के लोगो को इस सरकार से बात कहने की हिम्मत नही।इनको केवल अपने परिवारों की चिंता सता रही है कि किस तरह से उन्हें कही न कही समायोजित कराए।आपका वोट लेकर जाती की राजनीति केवल करने में मशगूल है।
पीडीए के लोगों को एकजुट होकर संविधान को भी मजबूत करना है ।क्योंकि जहां हमारा संविधान कमजोर होगा तो हमारा अधिकार छीन लिया जाएगा।
श्री चौधरी ने कहा कि इस सरकार में सभी लोग परेशान हैं चाहे वह युवा हो ,किसान हो,मजदूर हो सभी परेशान हैं।मंहगाई,भरस्टाचार,बेरोजगारी,चरम पर है। थानों कचहरियों की स्थिति बहुत दयनीय हैं।नौकरी पेशा सब खत्म कर युवाओं को बेरोजगार बना रही हैं भाजपा की सरकार।केवल अखबारो में बड़े बड़े विज्ञापनों से वाहवाही कर रही जबकि धरातल पर कुछ नही।आयुष्मान कार्ड पर किसी प्रकार का गरीबो को इलाज नही मिल पा रहा ।
पीडीए चर्चा कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख अशोक यादव,प्रभात मोर्य,श्रीप्रकाश राजभर,रवि चौधरी,मनोज मोर्य,बसंत राम,सुभाष ओझा,पिंटू यादव,अशोक,आनन्द पासवान,राजेश वर्मा,शिवशंकर कुशवाहा ,पंकज खरवार,जयप्रकाश,रामनाथ राम आदि रहे।