बलिया : सात दिनों से लापता है सुरेश दुबे, घर पहुंचाने में करे इनकी मदद
सहतवार,बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के विषौली ( हाता) गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक सुरेश दुबे एक सप्ताह पूर्व 11 फरवरी को घर से गायब हो गये हैं। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही लेकिन कही इनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय सुरेश दुबे अपने गांव से दवा लेने के लिए सहतवार गये थे। वह मानसिक रूप से ठीक है। परिजनों की सूचना पर सहतवार पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।