बलिया :बाजार से घर से लौटते वक्त साइकिल सवार अधेड़ पर मधुमक्खियों ने बोला हमला - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :बाजार से घर से लौटते वक्त साइकिल सवार अधेड़ पर मधुमक्खियों ने बोला हमला


     बांसडीह,बलिया। स्थानीय कस्बे से घर जा रहे अधेड़ को बांसडीह मनियर मार्ग पर मधुमक्खियों ने डंक से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह लाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

    हालपुर गांव निवासी प्रेमचंद वर्मा बांसडीह बाजार करने आए थे,बाजार के बाद वह वापस अपनी साइकिल से घर जाने के दौरान अभी वह देवडीह मोड़ के पहले फायर बिग्रेड के गेट के पास पहुंचे थे कि सड़क किनारे लगे एक पेड़ से एकाएक बड़ा सा मधुमक्खियों का छत्ता उनके सिर पर गिर पड़ा। छत्ता गिरने से उनको मधुमक्खियों ने अपने डंक हमला कर दिया। एक साथ कई मधुमक्खियों ने अपने डंकों से चेहरे,मुंह,सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में हमला करने लगी। प्रेमचंद वर्मा वही सड़क पर ही इधर से उधर भागने लगे लेकिन मधुमक्खियों का हमला जारी रहा। इसी दौरान दो मधुमक्खी उनके कान के अंदर घुस गई और कान के अंदर ही डंक मारना शुरू कर दिया तो प्रेमचंद किसी तरह वह अपनी जान बचाकर सड़क के किनारे एक झोपडी में घुस गए तो उनको जान बची।मधुमक्खियों के हमले के कारण सड़क के दोनों तरफ से आवाजाही बंद हो गई। काफी देर बाद घायल प्रेमचंद वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।