दिल्ली में भाजपा सरकार : विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम हुआ तय, ये होंगी दिल्ली के नई सीएम - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    दिल्ली में भाजपा सरकार : विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम हुआ तय, ये होंगी दिल्ली के नई सीएम

     



    दिल्ली : भाजपा के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर दिल्ली में भाजपा नेताओं और विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता तय किया गया।अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालेंगी। प्रवेश वर्मा ने हो विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम को प्रस्तावित किया।इस प्रस्ताव को आशीष ने समर्थन।किया।

    नाम फाइनल होने के बाद रेखा गुप्ता ने राज्यभवन पहुंच LG के सामने  सरकार बनाने का दावा पेश करने करने के लिए निकल गई।कल यानी गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी।

    वही दिल्ली के डिप्टी सीएम के नाम पर कोई एलान या चर्चा नहीं हुई।

    इससे पहले प्रवेश वर्मा के समर्थक भी भाजपा मुख्यालय पर खुली जीप लेकर बाहर खड़े रहे तो वही रेखा गुप्ता के घर पर भी हलचल रही है,समर्थक जबरदस्त उत्साह में दिख रहे है और मिठाइयां भी बांटे जा रही है।

    आपको बता दे दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के साथ भारतीय जनता पार्टी लगभग 30 साल बाद सत्ता में लौट रही है। खराब सड़कें, टूटी सीवरलाइन से बहता गंदा पानी, कूड़े के ढेर, मुहल्लों की चरमरा चुकी सफाई व्यवस्था से त्रस्त लोगों की उम्मीदों को पंख लग चुके हैं।