बलिया : SP बलिया की बड़ी कार्यवाही,इस मामले में यातायात पुलिस का जवान निलंबित
बलिया। यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी का शराब के नशे में धुत होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि यातायात पुलिस का जवान शराब के नशे में धुत है।जिस मोटरसाइकिल पर वह बैठे है वह भी उनसे सम्भल नहीं पा रही है।वीडियो वायरल होने पर काम के प्रति घोर उदासीनता और अकर्मण्यता के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से यातायात पुलिस के जवान प्रेमसागर को तत्काल से निलम्बित कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति बताया गया कि
"यातायात पुलिस जनपद बलिया में नियुक्त टीपी0 प्रेम सागर पीएनओ. 150500492 को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता, अनुशासनहीनता बरतने आदि के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है"
देखे वायरल वीडियो 👇