बलिया : किड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
बांसडीह (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के राजा गांव खरौनी मार्ग स्थित भारत गैस गोदाम के समीप किड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रबंधक विवेक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने हाथों में पर्यावरण बचाने से संबंधित स्लोगन की तख्तियां ले रखी थीं और वे "एक-एक पेड़ लगाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे" जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र आदित्य गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है, यदि आज से ही हम सचेत नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब ऑक्सीजन के लिए हम सभी को तड़पना पड़ेगा। वहीं, आराध्या गुप्ता ने कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई होने से तापमान बढ़ रहा है, जिससे हीट वेव के कारण अधिकांश लोगों की मौत हो रही है। रवि यादव ने जोर देते हुए कहा कि पेड़ों का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है और सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पृथ्वी जिस तरह से लगातार दूषित हो रही है, उस पर रोक लगानी चाहिए।
विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, स्कूली अध्यापकों ने बच्चों को पृथ्वी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक गुप्ता, रंजन मिश्रा, नित्या तिवारी, माया गुप्ता, विनय पांडेय, स्वाति सिंह, नीलम कुमारी, अमृता मिश्रा, कविता यादव, मिनकी तिवारी प्रिया सिंह सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित थे।