Ballia Breaking : वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर,दो का मौत तीसरा गंभीर रूप से घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Ballia Breaking : वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर,दो का मौत तीसरा गंभीर रूप से घायल

     


    बलिया । जनपद के गायघाट डाक बंगले के पास NH 31 बलिया- बैरिया मार्ग पर समय करीब 12.10 बजे दोपहर में मझौवां की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन द्वारा स्पेलंडर मोटरसाईकिल से जा रहे 03 युवकों को टक्कर मार दी गई है। तीनो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय बलिया ले जाया गया।

    घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई है जिसमें एक गायघाट थाना हल्दी बलिया निवासी गोपाल उर्फ सुकर राजभर पुत्र भरत राजभर वही बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी अशोक राजभर पुत्र काशी राजभर को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, शवों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।

    घटना में घायल रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र मुनेश्वर राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह बलिया का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है । 


      विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय की वीडियो बाइट👇