बलिया : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

     


    बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के दरांव मोड़ पर पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। एसआई आदित्य यादव हमराहियों के साथ क्षेत्र में निकले थे तभी दरांव मोड़ के पास उन्हें एक संदिग्ध कर दिखाई दी। 


    जिसके बाद पुलिस ने उसकी जांच की तो कार की डिग्गी में काफी मात्रा में शराब भरी मिली। इसके बाद पुलिस कार को चालक समेत कोतवाली ले आई। जहां जांच में कार के अंदर आठ पेटी बीयर, आठ पेटी फ्रूटी (टेट्रा पैक) , चार पेटी शराब रायल स्टेग व एक पेटी ब्लेंडर व्हिस्की की बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान रोहित सिंह निवासी विशनपुरा थाना रेवती के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने कार को सीज करते हुए युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।