बलिया : दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बदमाशों ने लूटे 42 हजार,पुलिस जांच में जुटी
फ़ोटो - पीड़ित से जानकारी लेते प्रभात कुमार क्षेत्राधिकारी,बांसडीह
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरियां गांव के पीछे नहर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42948/=हजार रुपये लूट लिए।
शुक्रवार को माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी दीपक गौतम निवासी सोंहरिया थाना जमानियां जिला गाजीपुर माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण के कर्मचारी हैं। शुक्रवार को वह रेवती थाना क्षेत्र के दो गांवों से बाटें गये ऋण की साप्ताहिक धनराशि को वसूलकर बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के कुसौरा पहुंचे और वहां गांव में घूमकर कलेक्शन करने के बाद वह गांव से बाहर निकले और कुछ दूर आगे छोटकी सेरियां गांव में जाने वाले नहर के पास पंहुचे थे जहां मुंह पर गमछा बांधे बाइक सवार तीन युवकों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया।
दीपक के गाड़ी रोकते ही उसके सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया जैसे दीपक नीचे गिरा उस पर लात घूंसे की बौछार कर दिया दीपक कुछ समझता तब तक उसके द्वारा वसूले कर बैग में रखे 42 हजार रुपये नगद, कंपनी का टैब, ग्राहकों के आई डी कार्ड सहित व कुछ अन्य सामान हमलवारों ने छीन लिया।जाते जाते बदमाशों ने उसकी मोबाइल भी छीन ली। सिर पर चोट लगने से दीपक वहीं गिर पड़ा और इस पूरी घटना को पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने देखा और डायल 112 पर घटना की सूचना दी।
इसके बाद पीआरबी मौके ओर पहुंची और घटना का विश्लेषण करने के बाद पीआरबी ने बांसडीह इंस्पेक्टर संजय सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाल द्वारा उच्चाधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया। लुट की घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में कोतवाल बांसडीह , बांसडीहरोड व सहतवार थाने की फोर्स समेत एसओजी व सर्विलांस टीम मौके पर पहुच मामले के अनावरण में लग गई। पुलिस ने अपने स्तर से मामले में काफी जांच की और घटना के सभी पहलुओं पर विश्लेषण किया। घटना के बाद बदमाशों की घेराबंदी का भी प्रयास किया गया। लेकिन कोई सफलता नही मिली। इस संबंध में सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहें हैं। पीड़ित दीपक से भी जानकारी ली जा रही हैं।जल्द ही मामले का अनावरण कर दिया जाएगा।