बलिया : भैंस के रूप में आए यमराज,युवक की दर्दनाक मौत
बांसडीह (बलिया) । क्षेत्र के विद्याभवन नरायनपुर में सोमवार शाम भैंस से टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सचिन चौहान एलआईसी एजेंट का काम करते थे। सोमवार को वे पैसा जमा करने बांसडीह आ रहे थे। तभी विद्याभवन नरायनपुर के पास उनकी बाइक भैंस से टकरा गई। जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में बाद मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया जहां उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को भी घटना की सूचना दी।