बलिया : अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के साथ काम करेगी पुलिस - नवागत क्षेत्राधिकारी
बांसडीह,बलिया। अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर बलिया आये क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्र बीते गुरुवार को बांसडीह क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।मंगलवार को अपने कार्यालय में उपस्थित क्षेत्राधिकारी ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के साथ जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण, पीड़ितों को त्वरित न्याय व अपराधियों पर कारवाई करना ही उनकी प्राथमिकता है।महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा,अपराध नियन्त्रण सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी,क्षेत्र के माहौल खराब करने वाले पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि क्षेत्र में अपराधों को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सक्रिय अपराधियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए हैं । किसी भी शिकायत के लिए फरियादी निसंकोच मिल सकते है।