बलिया : कांग्रेस पार्टी के जिलासचिव ने पार्टी को दिया तगड़ा झटका,पद और प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा,बताई बड़ी वजह - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : कांग्रेस पार्टी के जिलासचिव ने पार्टी को दिया तगड़ा झटका,पद और प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा,बताई बड़ी वजह

     


    बांसडीह,बलिया। कांग्रेस पार्टी को रविवार को तगड़ा झटका लगा है, जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान जिला सचिव और बांसडीह नगर पंचायत में चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह छोटू ने कांग्रेस के प्राथमिकता सदस्यता और पार्टी के जिला सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।

    दिग्विजय सिंह ने बताया कि आज जो कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व है उसका सोच राष्ट्र के प्रति सकारात्मक नहीं है और आज कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड बनकर रह गया है।श्री सिंह ने कहा कि वह इस पार्टी और पद पर रहकर वह असहज महसूस कर रहे है जिस पार्टी में राष्ट्रहित और सनातन धर्म के पक्ष में बोलने पर पाबंदी हो वहा रहना अपने स्वाभिमान को गिरना है।उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आगे के निर्णय पर विचार करेंगे।