बलिया : बांसडीह में उच्चकों ने महिला से उड़ाए लाखों के गहने - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह में उच्चकों ने महिला से उड़ाए लाखों के गहने

     


    बांसडीह (बलिया)।
    स्थानीय चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार दोपहर उचक्कों ने गड्डी गिराकर महिला से हजारों रुपये की ठगी कर ली। घटना के बाद बदहवास महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर महिला से घटना के संबंध में पूछताछ की । बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शीतल दवनी निवासी टुनटुन यादव की पत्नी चिंता देवी किसी रिश्तेदार से मिलने बांसडीह आई थीं। जब वे बांसडीह से अपना काम निपटा कर वापस जा रहीं थी। तभी चौराहे पर मंदिर से पूर्व एक युवक उनसे मिला और सामने पड़ी नोटों की गड्डी जैसा बंडल उठाकर महिला से पूछा कि यह आपका सामान गिर गया है। जिसपर महिला ने जैसे से उसे अपना बताने से इंकार किया । वैसे ही युवक ने बताया कि इसमें 1 लाख रुपये हैं। इसके बाद उसने महिला को लालच दिया कि इसे आप रख लो। इसी दौरान ठगों का दूसरा साथी वहां पहुंचा और उसने कहा कि तुम लोगों ने एक व्यक्ति के गिरे हुए नोटों के बंडल उठाए हैं। इससे पहले की महिला कुछ कहती पूर्व में आये हुए युवक ने कहा कि इसे कुछ देकर चलता करते हैं। जिसके बाद उसने महिला से कहा कि यदि वह नोटों का बंडल उसके सामने खोलती है तो वह आधे पैसे की मांग करेगा। उसे अपने पास से जो भी है दे दीजिए। इसके बाद उनके द्वारा महिला के नाक कान के सोने के गहने और मंगलसूत्र के साथ पास के कुछ नगद रुपये भी ले लिए गए। इसके बाद दोनों महिला को झांसा देकर वहां से चंपत हो गए। इसके बाद महिला जे जब कुछ दूर जाकर किनारे होकर नोटों की गड्डी की जांच की तो वह नोट की नाप के कागज के बंडल निकले। इसके बाद महिला वहीं चीखने चिल्लाने लगी और शोर मचाने लगी। लेकिन ठग वहां से काफी दूर निकल चुके थे। महिला के रोने पीटने से मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी।