बलिया : पुरानी रंजिश में चोरी और तोड़फोड़ करने वाले 10 पर FIR
प्रतीकात्मक फोटो
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के राजपूर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के आहते (डेरा) में घुसकर उपद्रवियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ और कीमती सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 10 नामजद समेत कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना में एक सफारी गाड़ी और ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के राजपूर निवासी श्रीभगवान वर्मा का हाता राजपूर चट्टी से सहतवार मार्ग पर लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस हाता में उनकी सफारी गाड़ी, ट्रैक्टर और अन्य सामान रखा रहता है। श्रीभगवान ने पुलिस को बताया कि बीते 19 सितंबर की रात को उनके गांव के ही जितेंद्र , राधेश्याम, पंजाबी, संजय, संतोष, शारदानंद, राहुल, विशाल, हृदय वर्मा , दीपक तथा कुछ अन्य लोगों ने गिरोह बनाकर उनके हाता में जबरन प्रवेश किया। आरोपितों ने चोरी करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सफारी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने गाड़ी के दोनों हेडलाइट, चारों गेट के ताले समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए और पूरे वाहन में तोड़फोड़ की। इसके अलावा, उपद्रवियों ने ट्रैक्टर की बैटरी भी बॉक्स तोड़कर चुरा ली। पीड़ित ने बताया कि आरोपी काफी मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं और पुरानी रंजिश के कारण बार-बार जान-माल के नुकसान की धमकी देते थे, जिसे उन्होंने अब अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने अपनी जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।
