बलिया : सहतवार में हुई सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र घायल
यह भी पढ़े - बलिया : बढ़ते साइबर अपराध से कैसे बचे,जानिए BALLIA POLICE की TIPS
आरोप है कि अज्ञात ई रिक्शा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। आसमान ठोठा निवासी योगेश चौरसिया अपने पुत्र मनीष के साथ बाइक से केवरा बाजार जा रहे थे, तभी जिन्न बाबा स्थान के पास पीछे से आ रहे एक ई रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में योगेश चौरसिया को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया, जहां योगेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया गया। इलाज के उपरांत घायल ने सहतवार थाने में अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है।
