बलिया : छठ महापर्व में बाजारों में भारी भीड़ ,नगर पंचायत प्रसाशन के तरफ से विशेष इंतजाम - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : छठ महापर्व में बाजारों में भारी भीड़ ,नगर पंचायत प्रसाशन के तरफ से विशेष इंतजाम

     


    बांसडीह,बलियाछठ महापर्व की शुरुआत शनिवार से हो गई,कस्बे  के मुख्य बाजार पूजन सामग्रियों,फलों आदि से पट गये हैं। महापर्व को मनाने के लिए खरीदारों की भारी भीड़ भी बाजारों में देखी जा रही है। कस्बे में छठ पूजा का उमंग कुछ ऐसा है कि महंगाई का असर भी फीका पड़ गया है। ब्रती महिलाएं छठ पूजा हेतु दउरा , सुपली,फल मिठाई,कपड़ा इत्यादि की जमकर खरीदारी कर रहीं है। 


    वही बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ की सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल राकेश उपाध्याय और कस्बे के चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण कर रहे है। चौकी इंचार्ज द्वारा भारी भीड़ को देखते किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए कचहरी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन स्टैंडो को चौराहे से करीब तीन सौ मीटर दूर करवा दिया गया। 


    वही बड़ी बाजार में भी कई स्थानों पर पुलिस फोर्स मौजूद दिखी। पुलिस की ओर से भी छठ पूजा के मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। सभी प्रमुख छोटे बड़े घाटों पर पुलिस तैनात रहेगी।

    घाटों के साफ़ सफाई का कार्य अंतिम चरण में


    बांसडीह,बलिया। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कस्बे के सभी घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में है। चेयरमैन सुनील कुमार सिंह स्वयं अपने देख रेख में छठ घाट और ब्रती महिलाओं के आने जाने वाले मार्गो की मरम्मत व साफ सफाई करवा रहे है। जेसीबी से घाट की तरफ जाने वाले मार्गो की सफाई करवाई जा रही है। कर्मी तालाब के आसपास की साफ सफाई में जुट हुए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि कस्बे के एक दर्जन से अधिक घाटों की साफ सफाई,मिट्टी भराई,सड़क की मरम्मत आदि का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।सभी घाटों पर प्रकाश और तालाब में बांस बल्ली लगाकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। महापर्व के दिन किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या न हो इसलिए सभी घाटों पर नगर पंचायत के कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।