बलिया : महिला से अभद्रता और छेड़खानी मामले में आरोपी पर गंभीर धाराओं में FIR
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता और जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े -बलिया : आपसी रंजिश में युवक के साथ मारपीट,तीन पर Fir
पर्वतपुर निवासी श्रीमती फुलमती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 5 अक्टूबर की रात वह किसी कार्य से पर्वतपुर चट्टी पर स्थित अपने पुत्र की दुकान पर जा रही थीं। जब वह सड़क पर पहुंची, तभी पर्वतपुर निवासी परशुराम यादव ने अंधेरे का फायदा उठाकर अचानक पीछे से आया और उन्हें ज़बरदस्ती अपनी बाहों में पकड़ लिया। महिला के अनुसार, आरोपी उन्हें खींचकर बांध के नीचे ले जाने की कोशिश कर रहा था, जिस पर उन्होंने ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके शोर मचाने पर चट्टी पर मौजूद कई लोग इकट्ठा हो गए और महिला को आरोपी के चंगुल से बचाया। पीड़िता ने बताया कि लोगों द्वारा बचाए जाने के बाद भी आरोपी परशुराम यादव ने खुलेआम जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां और धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित लगातार उन्हें और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है और धमका रहा है कि यदि थाने में शिकायत की गई तो अंजाम बुरा होगा। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
