बलिया : आपसी रंजिश में युवक के साथ मारपीट,तीन पर Fir - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : आपसी रंजिश में युवक के साथ मारपीट,तीन पर Fir



    बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के मैरिटार मार्ग पर तीन युवकों द्वारा एक युवक को लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढ़े -बलिया : महिला से अभद्रता और छेड़खानी मामले में आरोपी पर गंभीर धाराओं में FIR

     कैथवली निवासी धीरज कुमार साहनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की शाम करीब मैरिटार बाजार से लौटते समय सिधेश्वर नाथ मंदिर के पास विशाल पासवान निवासी कैथवली, टिंकू पासवान निवासी किर्तुपुर और गोलू पासवान निवासी मैरिटार ने उन्हें घेर लिया। तीनों ने गाली गलौज करते हुए धीरज को लाठी डंडों से पीटा, जिससे उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने धीरज की शिकायत पर तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।