बलिया : सरयू नदी के कटान से पीड़ित किसानों ने SDM से बताई पीड़ा, छः सूत्रीय मांग पत्र सौंप गांव को बचाने की किया मांग
बांसडीह (बलिया)। सरयू नदी के बढ़ते कटान से पीड़ित सुल्तानपुर गांव के किसानों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से मुलाकात कर छह सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा।
किसानों ने कहा कि सरयू (घाघरा) नदी के लगातार बढ़ते प्रवाह और कटान के कारण सुल्तानपुर गांव की उपजाऊ भूमि नदी में समाहित हो चुकी है। अब नदी गांव की आबादी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पहुंच चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। यदि शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति अत्यंत गंभीर हो सकती है।
किसानों ने अपने पत्रक में सुल्तानपुर पोखरा की आबादी को सुरक्षित करने जो नदी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।
पर्वतपुर-जयनगर से लेकर ऋग्वन तक जर्जर रिंग तटबंध की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
ग्राम सुल्तानपुर को बचाने के लिए नए ठोकरों का निर्माण कराया जाए।
कटान पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाए।
वर्ष 2024 में जिन किसानों की कृषि योग्य भूमि नदी में समा गई, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है; उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जाए।
वर्ष 2024-25 में ग्राम खादीपुर में ठोकर निर्माण के दौरान सामग्री ले जाने हेतु तोड़ी गई नाली, दीवार व पुलिया को तत्काल दुरुस्त कराया जाए।
पत्रक सौंपने वालों में लेखपाल संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, ग्राम प्रधान सुग्रीव यादव, पूर्व प्रधान विजय यादव, पूर्व प्रधान भारत सिंह, संजय सिंह परिहार, राकेश यादव, छोटू यादव एवं जिला पंचायत सदस्य विजय यादव शामिल रहे।
ग्रामीणों की मांगों का पत्र जिलाधिकारी बलिया एवं जल संसाधन विभाग को भेजा जाएगा, ताकि प्रभावित गांवों को बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र की जा सके।
अभिषेक प्रियदर्शी,उपजिलाधिकारी बांसडीह
