बलिया: ARO ने दिव्यांग महिला को दी खुशी की सौगात,क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा
इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार असहाय,गरीब, परित्यक्त,दिव्यांग महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने के क्रम में सूचना मिली थीं कि ग्राम सभा दरांव निवासी वृद्ध और दिव्यांग महिला गीता देवी परिवार से परित्यक्त है। इनके जीवन यापन के लिए कोई ठोस सहारा नहीं है। इस सूचना की पूर्णता जांच और पात्रता सुनिश्चित होने के बाद महिला श्रीमती गीता देवी को जीवन यापन हेतू अंत्योदय राशन कार्ड से लाभान्वित किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक पात्र के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई असहाय,दिव्यांग,परित्यक्त,निर्धन महिला या परिवार है जो अपना जीवन यापन करने में असमर्थ है वह किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है,प्रार्थनापत्र के जांचोपरांत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लाभान्वित किया जाएगा।
