बलिया:मण्डलायुक्त ने सराहा,15 दिन में होगा बाँसडीह प्लास्टिक से मुक्त - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:मण्डलायुक्त ने सराहा,15 दिन में होगा बाँसडीह प्लास्टिक से मुक्त


    बलिया।शुक्रवार को मंडलायुक्त आजमगढ़ कनक त्रिपाठी ने जिले पर सभी उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर जानकारी ली। मीटिंग हाल में ही बाँसडीह अधिशाषी अधिकारी रामबदन यादव की तारीफ करते हुए उनके द्वारा किये गए सार्थक पहल गौसेवा हेतु किये फल अवशिष्ठ प्रबंधन और सहतवार नगर पंचायत के सभी वार्डो में पूर्ण रूप से साफ सफाई सहित नगर पंचायत सहतवार को पूरी तरह से प्रतिबंधित पॉलीथिन से मुक्त के लिये सराहना किया।साथ ही अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत सहतवार को अन्य नगर निकायों में एक मॉडल का दर्जा देते हुए लागू करने का निर्देश भी दे दिया।
    मण्डलायुक्त ने मीटिंग हाल में ही बाँसडीह नगर पंचायत बाँसडीह का अतिरिक्त प्रभार देख रहे अधिशाषी अधिकारी राम बदन यादव से सवाल किया कि आप बाँसडीह को कब तक पॉलीथिन मुक्त कर देंगे।शालीनता पूर्वक जबाब देते हुए अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि मै इस कार्य हेतु प्रयासरत हु और 15 दिन का समय लगेगा।इसके बाद मण्डलायुक्त ने सभी नगर निकायों में सहतवार मॉडल को लागू करने का निर्देश दिया।