बलिया : SBI की बांसडीह शाखा में चोरी के प्रयास मामले का पुलिस ने किया सफल अनावरण,अभियुक्त गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : SBI की बांसडीह शाखा में चोरी के प्रयास मामले का पुलिस ने किया सफल अनावरण,अभियुक्त गिरफ्तार

     


    बांसडीह,बलिया। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में पीछे से नकाब लगाकर हुए चोरी के असफल प्रयास के दुस्साहसिक मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का अनावरण करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया,कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए है।

    READ ALSO - बलिया : लाखों के चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR

    मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की देर रात्रि में स्थानीय कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से के कैश ऑफिस में पीछे से नकाब लगाकर प्रवेश करने वाले कस्बे के वार्ड न 9 का अभियुक्त कृष्णा सिंह पुत्र बबलू सिंह उर्फ जय कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।वह घटना को अंजाम देने के बाद बोरी में कुछ लोहे का समान लेकर भागने के प्रयास में था तभी पुलिस इलाहबाद बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त कृष्णा सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को कस्बा बांसडीह के स्टेट बैंक की शाखा में पीछे से खिड़की तोड़कर बैंक में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया है लेकिन चोरी नहीं कर पाया पकड़े जाने की डर से चोरी की उपकरणों के साथ भाग रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। अभियुक्त कृष्ण सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल और एक लोहे की छोटी छड़ बरामद हुई है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव, निसार अहमद,कामरान अली एवं अनिल चौधरी आदि शामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायालय भेज दिया।