बलिया:अज्ञात युवती का शव बरामद ,नही हुई शिनाख्त - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:अज्ञात युवती का शव बरामद ,नही हुई शिनाख्त



     बलिया: रविवार की सायं लगभग 4 बजे नगरा क्षेत्र के सलेमपुर स्थित ईंट भठ्ठे से पूर्व सुनसान जगह पर 30 वर्षीया एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।युवती का शव पाए जाने वाले स्थान पर सलेमपुर बस्ती की कुछ बच्चियां बकरियों को चरा रही थीं तभी अचानक एक युवती का शव देखकर बच्चियां शोर मचाते हुए भागने लगीं।
    ईंट भठ्ठे के समीप चरवाहों ने तत्काल फोन से नगरा एसओ को यह सूचना दी। थानाध्यक्ष यादवेन्द्र पांडेय, एसआई मायापति पांडेय संग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह गुलाबी रंग का सलवार पहनी थीं। युवती की पहचान न हो इसलिए चेहरे को दुपट्टे से ढ़क कर ईंट से कुचल दिया गया था। शव के बगल में एक बैग व बिखरे पड़े कपड़े मिले। पुलिस ने चार-पांच दिन पूर्व दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।