बलिया : उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने CSC संचालको के दिया यह निर्देश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने CSC संचालको के दिया यह निर्देश

    बाँसडीह। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी बाँसडीह अन्नपुर्णा गर्ग की अध्यक्षता में Csc केंद्र के संचालको के साथ तहसील बाँसडीह के सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें उपजिलाधिकारी ने बांसडीह के  सीमा क्षेत्र में  अवस्थित सभी जन सुविधा केंद्रों के संचालकों को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निर्देेेश दिया।मतदाता सत्यापन कार्य मे सहयोग करना ,जो भी लोग आए किसी कार्य के लिये तो उनके अधार नम्बर को मतदात सूची सेे जोड़कर सत्यापन कार्य करें।
    तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बाँसडीह ने सभागार में उपस्थित सभी CSC केंद्रों के संचालकों  को बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य को त्वरित गति से करने हेतु आप सबको निर्देशित किया गया है की आप अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओ को समयबद्ध तरीके से मतदाता सूची सत्यापन कार्यक्रम में आधार कार्ड ,बैंक पासबुक,पैन कार्ड,पासपोर्ट इत्यादि अन्य पहचान पत्र से सत्यापन का कार्य करे। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।