बलिया:शिक्षा के साथ खेल कूद भी महत्वपूर्ण-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बलिया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिगही,सहतवार(शिक्षा क्षेत्र रेवती) के प्रांगण मे ब्लाक स्तरीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिह व विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवती अवधेश कुमार राय रहे।प्रतियोगिता में क्षेत्र सैकड़ो बच्चो ने बढ चढकर भाग लिया। खेल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा झण्डात्तोलन एंव माँ सरस्वती के तेल चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमे 100 की दौड़,लम्बी कूद,ऊँची कूद आदि अन्य खेलो का आयोजन किया गया। खेल मे प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने बच्चो को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री सिह ने कहा कि बच्चो के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी महत्वपूर्ण है। इससे शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास होता है। शिक्षको को चाहिये कि इसे हर स्कुल मे नियमित कराये। ताकि बच्चो के शिक्षा के साथ साथ शारीरिक तन्दरुस्ती बनी रहे।
इस अवसर पर आशुतोष सिह "गुड्डू ", गिरीश कुमार,निर्भय नारायण सिह,दिनेश वर्मा,धर्मेन्द्र ओझा,अजीत सिह,राजेश सिह सहित शिक्षामित्र,अनुदेशक,खेल प्रशिक्षको की टीम उपस्थित थी।
रिपोर्ट-एस0 के0 सिंह,बाँसडीह,बलिया
इस अवसर पर श्री सिह ने कहा कि बच्चो के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी महत्वपूर्ण है। इससे शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास होता है। शिक्षको को चाहिये कि इसे हर स्कुल मे नियमित कराये। ताकि बच्चो के शिक्षा के साथ साथ शारीरिक तन्दरुस्ती बनी रहे।
इस अवसर पर आशुतोष सिह "गुड्डू ", गिरीश कुमार,निर्भय नारायण सिह,दिनेश वर्मा,धर्मेन्द्र ओझा,अजीत सिह,राजेश सिह सहित शिक्षामित्र,अनुदेशक,खेल प्रशिक्षको की टीम उपस्थित थी।
रिपोर्ट-एस0 के0 सिंह,बाँसडीह,बलिया
