बलिया:ओवरटेक करते समय टेम्पो से भिड़ंत,दो घायल
बलिया। सहतवार रेवती मार्ग स्थित पानी टंकी के पास टेम्पू व बाइक की टक्कर मे दो बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गये। आस पास के लोगो ऩे घायलो को ईलाज के लिए रेवती हास्पिटल ले गये। जहाँ चिकित्सको ने स्थिति गम्भीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी रणजीत सिंह उम्र 50 वर्ष एवं सहतवार निवासी दशरथ सिंह उम्र 45 वर्ष के साथ सहतवार अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे कि सहतवार रेवती मार्ग पर 1:30 बजे के करीब पानी टंकी के पास ओवरटेक करते समय सामने से आ रही टेंपो से टकरा गये । जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये । जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-एसoकेoसिंह

