बलिया से बड़ी खबर : जोनल मजिस्ट्रेट/एसडीएम बांसडीह ने पकड़ी सामूहिक नकल ,केंद्र व्यवस्थापक फरार, मुक़दमा पंजीकृत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया से बड़ी खबर : जोनल मजिस्ट्रेट/एसडीएम बांसडीह ने पकड़ी सामूहिक नकल ,केंद्र व्यवस्थापक फरार, मुक़दमा पंजीकृत

    बाँसडीह।यूपी बोर्ड परीक्षा में एक तरफ जहां सरकार ने नकल विहीन परीक्षा कराने की हर सम्भव कोशिश की है। वहीं बलिया के जोनल मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बांसडीह ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी है।परीक्षा केन्द्र के दो कमरे में सामूहिक नकल हो रही थी। कमरा नम्बर 20 और 22 को बंद कर सामूहिक नकल करायी जा रही थी। मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्रवाई की गई। इस मामले में सहतवार थाने में जोनल मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार 2 के द्वारा सम्बन्धित केंद्र व्यवस्थापक सहित कई अध्यापको पर मुकदमा पंजीकृत की कार्यवाही की जा रही है।
    नकल रोकने को लेकर सरकार द्वारा चाक चौबन्ध व्यवस्था तो की गई है। लेकिन श्री पंचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज बिगही बहुआरा पर चल रही परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी सामूहिक नकल देख दंग रह गये। CCTV कैमरा तोड़ कर नकल कराई जा रही थी।गुरूवार को इण्टर की दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी लगभग 60 छात्र गाइड से नकल कर रहे थे। यहां जोनल मजिस्ट्रेट ने भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की। मजिस्ट्रेट को देख केंद्र व्यवस्थापक फरार हो गये। कई केंद्र निरीक्षक भी ड्यूटी से खिसक गये। इस घटना के बाद तय है कि बिना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की संलिप्तता के ऐसी घटनाएं सम्भव नही है ।
    इस वित्त विहीन विद्यालय पर 800 हाई स्कूल और731इंटर के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।