कोरोना अपडेट:बलिया में प्रसाशन ने 27 लोगो किया "होम कोरेन्टीन",तहसील बाँसडीह अव्वल 21 लोग हुए "होम कोरेन्टीन"
बलिया।जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के नेतृत्व कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये स्थानीय स्तर पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है ।
जनता कर्फ़्यू में बांसडीह और सिकंदरपुर की टीमो ने विदेश से आये 27 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन(घर से बाहर न जाए) किया ।जनपद में सबसे ज्यादे बाँसडीह तहसील में 21 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया, रसड़ा में 3,सिकंदरपुर में भी 3 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया । प्रशासन ने ऐसे लोगो को चिकित्सको द्वारा दी जा रही सलाहों को पूरी तरह अमल में लाने और किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक को सूचित करने की सलाह दी गयी है।
रिपोर्ट-एसoकेo सिंह,बाँसडीह,बलिया
जनता कर्फ़्यू में बांसडीह और सिकंदरपुर की टीमो ने विदेश से आये 27 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन(घर से बाहर न जाए) किया ।जनपद में सबसे ज्यादे बाँसडीह तहसील में 21 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया, रसड़ा में 3,सिकंदरपुर में भी 3 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया । प्रशासन ने ऐसे लोगो को चिकित्सको द्वारा दी जा रही सलाहों को पूरी तरह अमल में लाने और किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक को सूचित करने की सलाह दी गयी है।
रिपोर्ट-एसoकेo सिंह,बाँसडीह,बलिया