बलिया:अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त

    रेवती । क्षेत्र के भोपालपुर पश्चिमी गांव स्थित एक गेहूं के खेत में मंगलवार को मिली अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त स्थानीय पुलिस ने वशिष्ठ नगर प्लाट निवासी लल्लू बिंद की पत्नी अनिता बिन्द के रूप में किया।पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया। शिनाख्त के लिए शव को पुलिस ने सदर अस्पताल के मर्चरी में रखा था।बीते दो दिनों पूर्व अनीता के ससुर सुखलाल बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर में पेड़ पर लटक कर मरे बिहार के भीम के जेब से मिली पर्ची में अनीता तथा उसके बच्चों का नाम जानने के बाद कपड़े के आधार पर उक्त महिला की पहचान अपनी पुत्रवधू के रूप में किया था।बावजूद इसके पुलिस अनिता के पति के आने की प्रतीक्षा कर रही थी।शुक्रवार को रायपुर से मृतका के पति ने आकर स्पष्ट किया कि शव अनीता का है।मालूम हो कि मंगलवार के दिन कामता यादव के खेत में उक्त महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा पाया गया था पुलिस ने उस दिन शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।