बलिया:बाँसडीह विधानसभा का विकास का रिपोर्ट कार्ड,तीन साल बेमिशाल-जय प्रकाश साहू - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:बाँसडीह विधानसभा का विकास का रिपोर्ट कार्ड,तीन साल बेमिशाल-जय प्रकाश साहू

    बाँसडीह। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 3 साल पूरे होने के अवसर पर बांसडीह तहसील के सभागार में भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने "सुशासन के 3 वर्ष" जिसमें "नए भारत का नया उत्तर प्रदेश" पत्रिका का लोकार्पण किया।

    प्रदेश सरकार द्वारा बांसडीह विधानसभा में तीन वर्ष की उपलब्धियों के बारे में  शुक्रवार को तहसील सभागार में जानकारी देते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ बिना भेदभाव के आम जनता के हित में विकास कार्य कर रही हैं। विकासकार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि किसान हितैषी सरकार ने कर्ज के बोझ तले दबे किसानों का जनपद में 265 करोड़ रुपये माफ कर उनको कर्ज से मुक्ति दिया है।केवल बाँसडीह तहसील के लगभग 9501 किसानों 38 करोड़ रुपये माफ किये है।यह सरकार बेमौषम बरसात ,ओले पड़ने से किसानों को हुए नुकसान की अधिकारियों द्वारा आंकलन कराया जा रहा है ,जल्द ही सरकार किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी।स्वास्थ के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2020 में जनपद मेडिकल कालेज की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। विजली व्यवस्था के क्रन्तिकारी परिवर्तन कर बाँसडीह पवार हाउस को छात्र-छात्राओं,लघु उद्यमियों, दुकानदार,किसानों,मजदूरों को फ्री कनेक्शन के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में 16 से 18 घंटे,शहरों में 24 घंटे विजली की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित किया।उन्होंने बिजली,सड़क,स्वच्छ पेयजल,रोजगार सहित अन्य विकास कार्यो की जानकारी दी।एसडीएम दुष्यंत मौर्या ने विधानसभा में पीएम आवास, सामूहिक विवाह योजना, आदि अन्य विकास कार्यो के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह,महामंत्री प्रयाग चौहान,मंत्री अशोक यादव,बाँसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा,प्रमोद सिंह,दिनेश तिवारी,सतेंद्र सिंह,सितांसू गुप्ता,राजेश सिंह,अरुण सिंह,चंद्रशेखर सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।