बलिया:नगर पंचायत बाँसडीह द्वारा "कोरोना वायरस" से बचाव हेतू जनता को किया गया जागरूक
बाँसडीह की ईओ सीमा राय द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लाऊड स्पीकर को नगर में भ्रमण कराकर लोगो को जागरूक किया।इस दौरान लाउडस्पीकर से लोगो को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने,आस पास सफाई रखने,जरूरत हो तो गई घर से बाहर निकले,साबुन से हाथ धोने सहित अन्य अपील की जा रही थी।
अधिशाषी अधिकारी ने फोन पर बताया कि नगर में जल्द ही 1000 मास्क जनता में वितरण किया जाएगा।वही सेनिटाइजर की खरीद भी हो चुकी है वार्ड को सेन्टाइज किया जाएगा।