बलिया:"कोरोना सेनानियों" को लोगो ने ऐसे दिया धन्यबाद
बलिया में हवन पूजन कर कोरोना सेनानियों को धन्यबाद देते हुआ एक परिवार।
बलिया ।जनता कर्फ़्यू के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर कोरोना से बचाने वाले सेनानियों के लिये की ताली,थाली,शंख बजाने के लिये की गयी अपील से लोगो ने उत्साहपूर्वक धन्यवाद दिया। शाम को 5 बजे देश मे कोरोना मरीजो के सेवा में लगे डॉक्टरों,नर्स,सफाई कर्मियों,पुलिस कर्मियों, मीडियाकर्मी,सहित अन्य अन्य सेनानियों को बाँसडीह के लोग अपने अपने परिवार के साथ अपने छत,बॉलकनी ,दरवाजे के बाहर निकल कर शंखनाद,ताली,थाली,घन्टी बजाकर सेनानियों को धन्यबाद ज्ञापित किया।
कोरोना सेनानियों को धन्यवाद ज्ञापित करने में महिलाओं एवं बच्चों का देखेते ही बनता था।
सहतवार में कोरोना सेनानियों को धन्यवाद ज्ञापित करते नगरवासी
बलिया ।जनता कर्फ़्यू के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर कोरोना से बचाने वाले सेनानियों के लिये की ताली,थाली,शंख बजाने के लिये की गयी अपील से लोगो ने उत्साहपूर्वक धन्यवाद दिया। शाम को 5 बजे देश मे कोरोना मरीजो के सेवा में लगे डॉक्टरों,नर्स,सफाई कर्मियों,पुलिस कर्मियों, मीडियाकर्मी,सहित अन्य अन्य सेनानियों को बाँसडीह के लोग अपने अपने परिवार के साथ अपने छत,बॉलकनी ,दरवाजे के बाहर निकल कर शंखनाद,ताली,थाली,घन्टी बजाकर सेनानियों को धन्यबाद ज्ञापित किया।
कोरोना सेनानियों को धन्यवाद ज्ञापित करने में महिलाओं एवं बच्चों का देखेते ही बनता था।
साहित्यकार डा. नवचन्द तिवारी अपने घर -परिवार- साथियो द्वारा जनता कर्फ्यू में शाम पांच बजे सेवा में लगे लोगों हेतु सम्मान देते हुए...
सहतवार में कोरोना सेनानियों को धन्यवाद ज्ञापित करते नगरवासी