हिंदुस्तान लॉक डाउन:SHO बाँसडीह ने किया जनता से अपील,नही मानने पर होगी कार्यवाही - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    हिंदुस्तान लॉक डाउन:SHO बाँसडीह ने किया जनता से अपील,नही मानने पर होगी कार्यवाही


    प्रभारी निरीक्षक बाँसडीह ने लोगो से किया अपील


    कृपया आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि कोतवाली क्षेत्र की जनता दिनांक  24, 3 ,2020 की रात्रि 12:00 बजे से कोई भी दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन या कोई अन्य बड़ा वाहन लेकर किसी भी कार्य से किसी भी दशा में नहीं निकलेंगे। यदि कोई व्यक्ति कहीं पर किसी वाहन से पाया जाएगा उसका वाहन पुलिस द्वारा सीज किया जाएगा। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी केवल वही वाहन निकलेंगे जिनका पास प्रशासन से बना होगा ।
    आगामी 21 दिन के लिए हिंदुस्तान को लाक डाउन किया गया है। सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और करोना जैसी घातक महामारी से निपटने में सहयोग प्रदान करें।