बलिया:"जब तक दम,भूखे नही छोडेंगे हम" पकड़ी क्लब सेवा संस्थान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:"जब तक दम,भूखे नही छोडेंगे हम" पकड़ी क्लब सेवा संस्थान

     बाँसडीह। लॉक डॉउन में गरीबों के सामने भोजन का संकट खड़ा कर दिया है। तमाम परिवारों को तक राशन समाजसेवियों द्वारा पहुचाया जा रहा है। लोगों की मदद के लिए पकड़ी क्लब सेवा संस्थान ने कदम से कदम मिलाकर लोगो की सेवा के लिये हाथ बढ़ाया है। पकड़ी सेवा संस्थान की टीम ने लगातार पांचवे दिन लोगों में भोजन के 500 पैकेट जरूरत मंदो में बांटे।
    पकड़ी सेवा संस्थान की टीम ने शुक्रवार को बाँसडीह के वार्ड नंबर 11एवं देहात क्षेत्रों में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लोगों को भोजन वितरण किया ।इस दौरान पकड़ी क्लब सेवा संस्थान की टीम ने सभी को 1 मीटर दूर से भोजन के पैकेट लेने का आग्रह किया इसके अलावा रास्ते में जा रहे लोगों को भी भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया।
    सेवा संस्थान ने वादा किया है कि लॉक डॉउन में किसी भी जरूरत मंद को भोजन की आवश्यकता है तो मदद ले सकते है।छात्रनेता एवं समाजसेवी अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा है कि नगर पंचायत बांसडीह और आस पास के गांव में 500 पैकेट 14 अप्रैल तक रोज जन सेवा में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।भोजन उपलब्ध करने में टीम में अभिजीत तिवारी 'सत्यम', प्रतापपुंज पांडेय,हरीश पांडेय,नितेश पांडेय,संजीव ठाकुर,खुर्शीद अंसारी
    आदित्य मिश्रा,अंकित मिश्रा,शमसाद अंसारी,आफताब अंसारी,विनीत पांडेय,अंशु पांडेय,डी के सिंह,गोविंद पांडेय,राणा सिंह,मंगल मिश्रा का सहयोग मिल रहा है।