बलिया:तहसील प्रशासन को इस संगठन ने दिया,जरूरतमंदो के लिये राहत सामग्री - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:तहसील प्रशासन को इस संगठन ने दिया,जरूरतमंदो के लिये राहत सामग्री


    बाँसडीह।व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने तहसील प्रशासन को कोरोना महामारी में लोगो की मदद के लिए राहत सामग्री भेंट किया।

    बाँसडीह व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर एवं व्यापरियों साथियों ने वृहस्पतिवार की शाम को उपजिलामजिस्ट्रेट दुष्यन्त मौर्य एवं क्षेत्राधिकारी दीप चंद के मौजूदगी में कोरोना महामारी में लोगो को भोजन सम्बन्धी मदद के लिये आटा, चावल,दाल, सरसो तेल,सब्जी मसाला,नमक, आलू इत्यादि राहत सामग्री तहसील प्रशासन को भेंट किया।
    इस दौरान उपजिलामजिस्ट्रेट ने व्यापारी नेता विजय कुमार"गुल्लर" की सराहना किया वही व्यापारी नेता ने भी कहा कि जब भी प्रशासन की अवश्यकता होगी मैं मदद के लिए तैयार रहूँगा।
    इस दौरान व्यापरियों में राजेश कलवार,मनोज साहू,संजय कलवार,विजय कुमार सभासद,अनमोल ,अमित इत्यादि रहे।

    इससे पहले भी व्यापारी नेता ने नगर के लोगो को मास्क वितरित कर कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया था।