कोरोना वायरस: लॉकडॉउन पर PM मोदी के संबोधन का इंतजार, इन राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने के दिये सुझाव
नई दिल्ली: केंद्र सरकार अभी मंथन की मुद्रा में है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ताजा हालात पर चर्चा की, जिसमें लॉकडाउन को लेकर भी बात हुई.
राज्यों में लगी लॉकडाउन बढ़ाने की होड़हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी दिए संकेत
कोरोना वायरस की बीमारी देश में महामारी का रूप ले चुकी है. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन और प्रशासन के स्तर पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. केंद्र से लेकर राज्यों तक, सरकारें एक्टिव मोड में हैं. देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू है, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है.
केंद्र सरकार अभी मंथन की मुद्रा में है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ताजा हालात पर चर्चा की, जिसमें लॉकडाउन को लेकर भी बात हुई. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और ओडिशा समेत 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की जोरदार पैरवी की. हालांकि, केंद्र ने इसे लेकर अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने की होड़ लग गई.