बलिया : बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में घायल, पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
बाँसडीह। बाइक सवार दुर्घटना में हुआ घायल। मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को पहुँचाया अस्पताल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम 7 बजे के आसपास बांसडीह- मनियर मार्ग पर पांडेय के पोखरा के पास कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा निवासी सुनील वर्मा पुत्र बच्चा लाल वर्मा 35 बांसडीह से अपने घर मंगलपुरा जा रहा था। अचानक गाड़ी से फिसलने के कारण सड़क के किनारे गिरकर घायल हो गया ।मौके पर उपस्थित नगरवासियों ने घटना की सूचना तत्काल चौकी प्रभारी रविंदर राय को दिये।चौकी प्रभारी रविंद्र राय सूचना पाते ही अपने हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उचित चिकित्सा के लिए बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ।जहां उसका इलाज चल रहा है।
