बलिया : नाबालिक के साथ छेड़खानी के आरोपी युवक को हल्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : नाबालिक के साथ छेड़खानी के आरोपी युवक को हल्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार


    बलिया : बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक को हल्दी पुलिस ने शनिवार को  गिरफ्तार कर लिया है । शनिवार  को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय हमराह का0 नितेश कुमार यादव व का0 राजीव कुमार मिश्र एव का0 सतीश कुमार यादव द्वारा छेड़खानी के अभियुक्त अमित दूबे उर्फ लेदा पुत्र पंचा दूबे निवासी अगरौली थाना हल्दी  को पकड़ा गया है ।  इसके विरुद्ध नाबालिक बालिका की माँ ने स्थानीय थाने में तहरीर दी गयी थी  ।  

    विवरणः- दिनांक 07.01.2021 को वादिनी मुकदमा निवासी अगरौली थाना हल्दी जनपद बलिया की पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष जो अपने घर में सो रही थी। अभियुक्त अमित दूबे उर्फ लेदा पुत्र पंचा दूबे निवासी अगरौली थाना हल्दी बलिया द्वारा घर में घुसकर वादिनी की पुत्री उपरोक्त के साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा शोर करने पर शोर सुनकर जब पीड़िता की माँ मौके पर पहुची तो गाली गुप्ता देते हुए भाग गया । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 08.01.2021 को थाना हल्दी पर मु0अ0सं- 04/2021 धारा 452,354,504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । हल्दी पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जिसके फल स्वरूप शनिवार को हल्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में वांछित अभियुक्त अमित दूबे उर्फ लेदा पुत्र पंचा दूबे निवासी अगरौली थाना हल्दी बलिया जो कहीं भागने की फिराक में नीरुपुर ढ़ाले पर मौजूद था । मुखबिर की सूचना पर हल्दी पुलिस द्वारा  गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।