बलिया : अवैध खनन पर लगा रोक, बालू दला ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया सीज
बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को थाना हल्दी को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।
शनिवार को थाना हल्दी प्रभारी उ0नि0 कालीशंकर तिवारी मय हमराह पुलिस बल के क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे कि सूचना मिली कि चयन छपरा घाट पर अवैध खनन करके एक ट्रैक्टर बालू लेकर आ रहा है । इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर हल्दी पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक उमेश राम पुत्र रघुराई ग्राम नीरू पुर थाना हल्दी जनपद बलिया को पकड़ लिया गया । ट्रैक्टर ट्राली को चेक किया गया तो उस पर बालू लदा था । चालक से ट्रैक्टर का कागजात मांगा गया तो नही दिखा पाया तथा ट्रैक्टर के नम्बर प्लेट पर कोई नम्बर भी नही अंकित था । उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली को बालू सहित अन्तर्गत धारा 207 MV ACT के तहत सीज किया गया, तथा खनन विभाग को हल्दी पुलिस द्वारा सूचना भी दी गयी ।
