दुर्दशा :सार्वजनिक शौचालय में लगा ताला, लोग खुले में शौच के लिये मजबूर
बाँसडीह,बलिया: नगर पचायत के वार्ड 11 में स्थित शौचालय जो विगत एक सप्ताह से बंद है उसको लेकर बुधवार को स्थानीय वार्ड वासियो ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुये नगर पचायत के प्रशासक ईओ से तत्काल शौचालय को चालू किये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े-BALLIA NEWS : दो घरो से लाखो की चोरी , घटना से लोगो में दहशत
बताते चले कि नगर पचायत के वार्ड 11 में 20 सीट वाला शौचालय बना हुआ है जो वार्ड 11 के साथ ही गुदरी बाजार,मिरिगिरी टोला,पच्छिम टोला सहित बड़ी सख्या में स्थानीय नागरिक इस शौचालय का प्रयोग करते है लेकिन विगत एक सप्ताह से यह शौचालय बन्द पडा है जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों विशेष रूप से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोग खुले में शौच के लिये मजबूर है।
भाजपा बाँसडीह मण्डल के अध्यक्ष और नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने नगर पचायत के प्रशासक ईओ से तत्काल चौबीस घण्टे के भीतर बंद पड़े शौचालय को खोले जाने की मांग की है अगर शौचालय को तत्काल नही खोला जाता है तो वह स्थानीय नागरिकों के साथ शौचालय परिसर पर ही उपवास पर बैठेंगे।