BALLIA BREAKING: नही हुई थी पुजारी की हत्या,इस कारण हुई थी बाबा सिंगारी की मृत्यु - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    BALLIA BREAKING: नही हुई थी पुजारी की हत्या,इस कारण हुई थी बाबा सिंगारी की मृत्यु


     बांसडीह,बलिया।मंगलवार की सुबह बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी स्थित अवनीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी 70 वर्षीय राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास का मंदिर परिसर से सौ मीटर की दूरी पर शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी, मृतक पुजारी के हाथों पर हल्के कटने छिलने के निशान थे, जिसे लेकर उनकी हत्या की संभावना जताई जाने लगी थी हालांकि देर शाम शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुजारी सिंगारी दास की मृत्यु हृदयाघात से हुई है।

    इस बाबत कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी सिंगारी दास की तबियत खराब थी, सोमवार को करीब एक बजे अपने स्वास्थ को लेकर के फोन से किसी से वार्ता हुई थी हालांकि उनके स्वास्थ को लेकर किसी ने ज्यादा तवज्जो नहीं दिया। प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को भी दोपहर में अपने घर जा रहे थे आशंका जताई जा रही है कि मंदिर के गेट के बगल में शौच के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया होगा। इसलिए वह घर नही पहुंच पाए। वही मंगलवार को उनकी खोजबीन के दौरान परिजन सहित अन्य लोगो ने उनका शव झाड़ियों में पड़ा देखा था।