बलिया: महाशिवरात्री पर हुआ भोले के प्रिय नंदी की प्राण प्रतिष्ठा,निकली भव्य बारात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: महाशिवरात्री पर हुआ भोले के प्रिय नंदी की प्राण प्रतिष्ठा,निकली भव्य बारात

     


    बांसडीह,बलिया। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को आदर क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा भंजनेश्वर नाथ मंदिर में भगवान के प्रिय नंदी जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन आदर निवासी बाबा भंजनेश्वर नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। 

    फोटो - नंदी जी गांव भ्रमण 

    यह भी पढ़े -बलिया:दुकानदार पर चाकू से हमले के मामले में बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

    नंदी जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वाराणसी से बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से आए विद्वान आचार्यों द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया।इससे पहले सभी ग्रामवासियों ने नंदी जी के साथ कलश यात्रा निकाल पूरे गांव का भ्रमण किया।कलश यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।

    तत्पश्चात भगवान शिव की बरात का आयोजन किया गया। शिव बारात में हाथी,घोड़ा,ऊंट सहित भूत प्रेत,शिव पार्वती,राधा कृष्ण के वेश में कलाकार शामिल रहे बाहर से आए कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया।गांव के शिव भक्तो ने बारात का जगह जगह स्वागत किया।

    बूढ़े बच्चे,महिलाएं,पुरुष भक्ति गीतों पर कलाकारों के साथ नाचते गाते झूमते पुनः शिव मंदिर पहुंचे। जन्हा आयोजक समिति द्वारा सभी बारातियों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।बारात के बाद शिव पार्वती की पूरे विधि विधान से विवाह सम्पन्न हुआ।





    इस मौके बलिराम सिंह,आदित्य,संजीत,निर्भय, विनोद,उपेंद्र,दीपक,नंदलाल,अतुल,धर्मेंद्र,धनंजय,अजीत,प्रदीप,प्रमोद आदि श्रद्धालु शामिल रहे।