बलिया:दुकानदार पर चाकू से हमले के मामले में बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:दुकानदार पर चाकू से हमले के मामले में बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज


     


    बांसडीह (बलिया)
    । बांसडीह बलिया मार्ग पर बड़सरी के समीप पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के दवनी से दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार पर चाकुओं से हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने घटना में मौजूद दूसरे दुकानदार शहजाद की तहरीर पर चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दे कि विगत गुरुवार की देर शाम रात बड़सरी गांव के समीप बांसडीह के गोड़धप्पा निवासी दुकानदार नंदलाल चौहान को बाइक सवार चार हमलावरों ने चाकुओं से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस दौरान घायल दुकानदार के साथ बाइक पर बैठे उसके गांव के शहजाद पर भी बदमाशों ने हमला किया लेकिन उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचा ली।


     घटना के बाद घायल नंदलाल को जिलाचिकित्सालय से चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया,जहां उसका इलाज चल रहा है।जबकि शहजाद को मामूली चोटें ही आई थी। मामले में दूसरे युवक शहजाद की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,साथ ही शहजाद की तहरीर से यह भी स्पष्ट हो गया है कि उक्त घटनाक्रम में लूट छिनैती जैसी कोई बात नही थी, हमलावरों के उद्देश्य इन्हें मारना ही था। फिलहाल पीड़ितों ने तो हमलावरों को पहचानने से इंकार कर दिया है।वही पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश में जुटी है कि आखिरकार हमलावरों की इन दुकानदारों से क्या दुश्मनी थी। जिसके कारण वे इन्हें जान से मारने पर आमादा थे। पूरे घटनाक्रम को लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व अन्य सामग्रियों के साथ पुलिस हमलावरों की खोजबीन में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि घटना के अगले दिन महाशिवरात्रि के आयोजन के कारण पुलिस प्रकरण पर विशेष ध्यान नही दे पाई। अब जल्द इस घटनाक्रम की कड़ियों को सुलझाते हुए हमलावरों की पहचान कर ली जायेगी।